वायरल

CLASSROOM में बैठकर ये गंदा काम कर रही थी छात्रा, जानकर भी यकीन नहीं होगा

कभी-कभी परिजन अपने टीनएज बच्चों पर पर्याप्त ध्यान नहीं देते, इससे बच्चे बहुत जल्द नशे की लत या दूसरी बुराइयों की ओर अग्रसर होते जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ… इस छात्रा के साथ। 11वीं पढऩे वाली ये छात्रा क्लासरुम में कुछ अजीबोगरीब हरकतें कर रही थी। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था, लेकिन जब टीचर की नजर उस पर पड़ी तो वो भी दंग रह गए।
दरअसल, ये पूरा मामला मामला जालंधर के थाना सदर के एक गांव का है। यहां बीते मंगलवार को सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढऩे वाली एक छात्रा अचानक से अजीबोगरीब हरकतें करने लगी। अगल-बगल बैठे छात्रों को पहले तो समझ नहीं आया कि उसे क्या हो रहा है। वह अजीबोगरीब आवाज निकाल रही थी। जिस पर सब उसे हैरानीभरी नजरों से देखने लगे।
ये सब तब हुआ जब क्लास में शिक्षक नहीं था। बच्चों को उसकी इस हरकत पर शक हुआ तो उन्होंने फौरन इसकी जानकारी स्कूल प्रिंसिपल को दे दी। इसके बाद स्कूल प्रिंसिपल खुद जायजा लेने छात्रा की क्लासरूम में पहुंचे।

जैसे ही वह छात्रा के पास पहुंचे और उस लडक़ी को उन्होंने जिस हाल में पाया उसे देखकर प्रिंसिपल के होश उड़ गए। छात्रा के पास गए तो देखा कि उसके पास एक शराब की बोतल है और उसके मुंह से शराब की तेज बदबू आ रही है। प्रिंसीपल ने छात्रा की इस हरकत पर सीधा मां-बाप को स्कूल में बुलाया और उनकी बेटी की करतूत बताई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिंसिपल ने जब इस बारे में मां-बाप से सवाल-जवाब किया तो उनकी बात सुनकर उन्हें और भी ज्यादा ताज्जुब होने लगा। छात्रा के पिता पेशे से एक वेटर हैं और वह रोजाना किसी न किसी पार्टी या समारोह से शराब भी घर ले आते हैं। इस शराब को बेटी चोरी-छिपे पी लेती थी। इस बात का शक मां-बाप को हो चुका था लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम था कि उनकी बेटी स्कूल बैग में रखकर शराब की बोतल ले जाती है। लडक़ी की हालत देखने से स्कूल प्रिंसिपल को समझ में आ रहा था कि छात्रा को शराब की लत लग गई है।

यह भी देखे : आप भी रहे सावधान! खुले में शौच गयी इस महिला को हाथियों ने कुचल डाला

Back to top button
close