
कवर्धा। फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने आचार संहिता के बाद अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने वाहन जांच के दौरान दो वाहनों से 2 करोड़ 66 लाख रुपये बरामत की है। टीम कार सवार लोगों से पूछताछ कर रुपये के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
कवर्धा जिले के दशरंगपुर चेक पोस्ट के पास फ्लाइंग स्क्वाड की टीम सोमवार को वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान दो अलग-अलग कार से 2 करोड़ 66 लाख रुपये बरामद की गई। बताया गया कि एक कार से 75 लाख रुपए नगद और दूसरी कार से 1 करोड़ 91 लाख नगद मिली है।
इतनी बड़ी रकम मिलने पर तत्काल इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को दी गई। एक कार मप्र के इंदौर की बताई जा रही है।
यह भी देखें : किडनी बेचने 1.6 करोड़ में WhatsApp पर सौदा… जगह पर पहुंचा तो…