
भिलाई। 31 अक्टूबर की रात कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र चौबे के समर्थन में भाषण देने वाले दुर्ग युवा कांग्रेस के नेता राहुल दानी पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर जीभ काट दिया था। राहुल इसके बाद गहरे गड्ढे में जा गिरे थे। जहां से राहगीरों की मदद से निजी अस्पताल पहुंचाया गया था। इस पूरे घटनाक्रम को विधानसभा चुनाव से जोडक़र देखा जा रहा है। फिलहाल अभी तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है।
हमला के बाद राहुल लगातार तीन दिनों तक कोमा थे। रविवार को होश में आने के बाद भी वे कुछ बोल नहीं पा रहे थे, लिहाजा उन्होंने लिखकर अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर की रात धमधा में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद राहुल खाना खाने जा रहे थे। इसी बीच शिवनाथ नदी के पास अज्ञात हमलावरों ने पहले उनकी गाड़ी रोकी, फिर जमकर मारपीट की।
धारदार वस्तुओं से चेहरे पर कई जख्मों फिर जीभ भी काट दी। इसके बाद राहुल को गहरे गड्ढे में गिरा कर चले गए राहगीरों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने एंबुलेंस बनवाकर जुलाई के निजी अस्पताल में पहुंचाया।
अज्ञात हमलावर राहुल के जेब काटकर उसे मरणासन्न अवस्था में छोडक़र फरार हो गए थे। तीन दिन कोमा में रहने के बाद रविवार को राहुल ने बताया अज्ञात हमलावर मारते हुए बार-बार कह रहे थे कि भाषण देने का ज्यादा शौक है तो अब तेरी जीभ काट देते हैं।
यह भी देखें : मनीष तिवारी ने कहा… भाजपा ने निकाल दिया दिवाली में लोगों का दिवाला… उन्हें राम मंदिर से कोई मतलब नहीं, सिर्फ वोट चाहती है BJP