Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बीजापुर में फिर IED बरामद… बालबाल बचे जवान…

बीजापुर। जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में नक्सली फिर एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे लेकिन जवानों की सुझबुझ ने उन्हें बचा लिया। बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में जवानों ने रविवार को 15 किलो का आईईडी बरामद किया है। नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगा रखी थी।



जिला पुलिस बल और कोबरा बटालियन की टीम बासागुड़ा थाना क्षेत्र में नियमित गश्त पर निकली हुई थी। इसी दौरान जवानों को सड़क किनारे वायर दिखाई दिया। जवानों ने सावधानी बरतते हुए आस-पास जांच की तो पास ही टिफिन बम दिखाई दिया। जवानों ने बम को सुरक्षित बाहर निकाल निष्क्रिय किया। बताया गया कि टिफिन बम लगभघ 15 किलो वजनी था। घटना की पुष्टि एसपी मोहित गर्ग ने की है।

यह भी देखें : VIDEO: त्योहारी भीड़ पर नजर रखने पुलिस अपना रही हाईटेक तरीका… ड्रोन से हो रही निगरानी… भीड़भाड़ वाले इलाकों में कैमरे बने मददगार… 

Back to top button
close