
बीजापुर। दंतेवाड़ा जिले के नीलावाया में मीडियाकर्मियों पर हुए हमले के बाद बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने नया फरमान जारी किया गया है। स्थानीय प्रेस क्लब के अध्यक्ष के नाम से एक पत्र जारी कर एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सभी इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को अवगत करवा दिया जाए कि वे बिना सुरक्षा के संवेदनशील क्षेत्रों में कवरेज के लिए न जाएं।
पत्र में लिखा गया है कि नीलावाया जैसी घटनाओं को देखते हुए कहा जा सकता है कि नक्सली किसी पर भी हमला कर सकते हैं। ऐसे में मीडियाकर्मी सभी सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ही अंदरूनी क्षेत्रों में रिपोर्टिंग के लिए जाएं।
गौरतलब है कि नीलावाया में नक्सली हमले में डीडी न्यूज की क्रू टीम भी चपेट में आ गई थी और इस हमले सहायक कैमरामैन मारा गया था हालांकि हमले के बाद नक्सलियों ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि यह हमला सडक़ सुरक्षा में लगे जवानों के लिए था लेकिन जवानों के साथ मीडियाकर्मी भी थे ऐसे में वो इसकी चपेट में आ गए थे।