देश -विदेश

हरियाणा के पिंजौर में नाबालिग बच्ची से निर्भया जैसी हैवानियत

पिंजौर. जींद के बाद अब हरियाणा के पिंजौर में एक 10 वर्षीय छात्रा के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. रविवार को अपने घर के बाहर खेल रही 10 साल की बच्ची एक 50 वर्षीय व्यक्ति की हैवानियत का शिकार हो गई. आरोपी ने बच्ची के गुप्तांग में लाठी घुसा दी जिससे वह लहुलुहान हो गई. पीड़िता को पहले कालका अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन बच्ची की हालत गंभीर होने के बाद उसे पंचकूला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.
पीड़ित छात्रा के परिवार की शिकायत के आधार पर अमरावती पुलिस ने टुक्की नाम के 50 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई गई है. लेकिन अभी तक बलात्कार की पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पिछले तीन दिनों के दौरान नाबालिग बेटियों के साथ की गई हैवानियत का यह तीसरा मामला है.

Back to top button
close