
रायपुर। पहले चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रचार तेज कर दिया है। प्रदेश के विरष्ठ कांग्रेसी नेता बस्तर में डेरा डाले हुए हैं। रोज सभाएं ले रहे हैं और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना रहे हैं।
पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल रविवार को कोण्डागांव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। कोण्डागांव रवाना होने से पहले भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट पर कहा कि इस बार बस्तर कांग्रेस के पक्ष में हैं। बस्तर में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की स्थिति काफी मजबूत है।
अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरा पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। भाजपा किसी को भी बुला ले इस बार जनता परिवर्तन चाह रही है।
यह भी देखें : राम मंदिर पर बोले योगी… दिवाली के बाद शुरू होगा काम…