क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

कार से 20 लाख जब्त, फ्लाइंग स्क्वाड टीम की कार्रवाई…

कवर्धा। कवर्धा-राजनांदगांव मार्ग के बिरौरा चौक के पास शनिवार को फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने एक कार से 20 लाख रुपये जब्त की है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार वाहनों की जांच की जा रही है।

शनिवार को कवर्धा राजनांदगांव मार्ग पर जांच की जा रही थी। उसी दौरान एक गाड़ी भिलाई से कवर्धा आ रही थी। फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने गाड़ी रोककर जांच की तो गाड़ी के अंदर एक बक्से में 20 लाख रुपये मिले।



वाहन चालक पूछताछ में रुपये के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जांच टीम इसकी सूचना इन्कम टैक्स और व्यय लेखा की टीम को दी। दोनों टीम मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की।

यह भी देखें :  तीनों बहनें पहले मिली गले…फिर कूद गई छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के सामने…सिटी बस से पहुंची थी रायपुर… 

Back to top button
close