खेलकूदवायरलस्लाइडर

T-20 के लिए भारतीय टीम का चयन…पहला मुकाबला रविवार को…

रविवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए 12 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया गया है। रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम में कुणाल पंड्या और खलील अहमद को जगह दी गई है।

शिखर धवन का कप्तान रोहित शर्मा को साथ पारी का आगाज करना तय है। तीसरे नंबर पर केएल राहुल उतरेंगे। विकेटकीपर की भूमिका में ऋषभ पंत होंगे, जबकि बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक का भी 12 सदस्यीय टीम में नाम है। के स्पिनर शाहबाज नदीम बाहर बैठेंगे।

भारत का तेज आक्रमण भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगा। उमेश यादव फिलहाल इस दौड़ से बाहर हैं। तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर खलील अहमद के लिए बड़ा मौका होगा। 12 सदस्यीय टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, कुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल।

यह भी देखें : BIG BREAKING: कांग्रेस की अंतिम सूचि जारी, उत्तर से कुलदीप, दक्षिण से कन्हैया, बिलासपुर से शैलेश, वैशाली नगर से कुरैशी, देखें लिस्ट…

Back to top button
close