छत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: छछत्तीसगढ़ में आज लगातार चौथे दिन 5000 से ज्यादा नए CORONA पॉजिटिव… 8 की मौत… रायपुर दुर्ग की स्थिति अभी भी चिंताजनक… देखें आपके जिले का हाल…

छत्तीसगढ़ में आज 47 हजार 124 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 10.67 प्रतिशत
• आज 21 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 10.67 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 47 हजार 124 सैंपलों की जांच में से 5029 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जांच में तेजी, बीते सप्ताह 3.45 लाख सैंपलों की जांच
अभी रोजाना औसत 49267 सैंपलों की जांच हो रही, दिसम्बर के अंतिमसप्ताह में यह 20256 थी

• प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। बीते सप्ताह 14 जनवरी से 20 जनवरी के बीच 3 लाख 44 हजार 870 सैंपलों की जांच की गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए विभाग को प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में सैंपलों की जांच के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों में रोजाना जांच की संख्या बढ़ाई गई है। प्रदेश भर में अभी रोज औसत 49 हजार 267 सैंपलों की जांच की जा रही है, जबकि पिछले महीने दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के बीच यह औसत 20 हजार 256 थी। दिसम्बर की तुलना में अभी रोज करीब ढाई गुना ज्यादा सैंपलों की जांच हो रही है।

● प्रदेश भर में बीते सप्ताह 14 जनवरी को 60 हजार 257, 15 जनवरी को 56 हजार 717, 16 जनवरी को 32 हजार 563, 17 जनवरी को 38 हजार 064, 18 जनवरी को 50 हजार 258, 19 जनवरी को 54 हजार 600 और 20 जनवरी को 52 हजार 411 सैंपलों की जांच की गई है।

Back to top button
close