छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

जनता कांग्रेस के रायपुर उत्तर में दो प्रत्याशी… जमा किया बी-फार्म, आज होगा फैसला

रायपुर। जकांछ के उत्तर विभानसभा सीट से उम्मीदवार कौन होंगा अमर गिदवानी या नितिन भंसाली क्योंकि दोनों ने ही भरा बी-फार्म जिसका आज फैसला होगा। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस उत्तर विधानसभा को लेकर असमंजस में दिख रही हैं। इस सीट से एक नहीं दो प्रत्याशियों ने नाम भरा हैं। पार्टी ने दोनों को ही बी फार्म दिया हैं।

अमर गिदवानी जोगी कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, लेकिन एका-एक नितिन भंसाली ने बी-फार्म भरकर इस सीट पर प्रश्नवाहक चिन्ह खड़ा कर दिया हैं। आखिकार दोनों प्रत्याशियों में उत्तर सीट के लिए कौन असली और नकली उम्मीदवार है यह बी-फार्म जांच के बाद ही मालूम चल पाएगा।

यह भी देखें : पार्टी का संकल्प पत्र बन कर तैयार, प्रदेश को विकसित राज्यों में शुमार करने का विजन भाजपा जनता के बीच रखेगी 

Back to top button
close