क्राइमछत्तीसगढ़

ए.टी.एम फर्जी का एक अनोखा मामला 12 बैंको को लगा गए है चुना

रायपुर । ए.टी.एम फर्जी का एक अनोखा मामला सामने आया है जिसको सुनकर आप यकीन नहीं करेंगे जी है बतादे आपको की एक ए.टी.एम से एक ही रकम को दोबारा निकाल जा रहा है एक आदमी बैंक और दूसरा व्यक्ति ए.टी.एम में से पैसे निकलता है यहाँ घटना है राजधानी रायपुर की जिसमे दो आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है जुनैद खान 23 वर्ष जमशेद खान जाकिर खान 28 वर्ष के है रायपुर के 12 बैंको को लगा गए है। चुना ए.टी.एम. मशीन से छेड़खानी कर पैसा विड्राल होने के बाद भी बैंको में पैसा न निकलने का क्लेम करते थे और बैंक में जाकर पैसे निकल लेते थे।

यह भी देखें :  6 माह पूर्व चोरी की घटना को दिया अंजाम पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Back to top button
close