छत्तीसगढ़सियासत

VIDEO: राहुल गांधी खुद कंफ्यूज…देश की जनता कैसे करें भरोसा, नक्सलवाद राष्ट्र की समस्या है न केवल छत्तीसगढ़-रामकृपाल यादव

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने आज पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए कहा की आज मै दूसरी बार चुनाव प्रचार के लिए आया हुं। जब मै पहली बार छत्तीसगढ़ आया था तब मैनें 3 विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया था मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को अलग हुए 18 साल हो गए है।

जब इस राज्य से पहली बार भाजपा की सरकार बनी थी तो किसान की हालत बहुत खराब थी युवाओ के पास रोजगार नहीं थी सड़क नहीं थी। भाजपा की सरकार आने के बाद किसान खुश है युवा के पास रोजगार है। अच्छी सड़़क है आयुष्मान भारत योजना के तहत हमने 5 लाख परिवार को मुफ्त इलाज की सुविधा दी है।

गरीबों को उज्वल योजना के मध्यम से गैस का लाभ हर गरीब को मिल रहा है। 5 करोड़ से अधिक लोगों को गैस का कनेक्शन दिया है। 7 लाख 85 हजार यह मकान बनने का योजना था जो अभी काम चल रहा है और 2022 तक पूरा हो जाएगा।

साथ उन्होंने कांग्रेस के ऊपर निशान साधा और कहा की जो खुद कंफ्यूज हो उस पर भला देश की जनता कैसे भरोसा करेगी ऐसा कंफ्यूज आदमी देश का नेतृत्व नहीं कर सकता है रामकृपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर जगह देश की प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम किया है।

कोई भेदभाव नहीं किया आवास दिया तो सबके लिए दिया सड़क बनाई तो सबके लिए बनाई शिक्षा स्वास्थ्य बिजली की योजनाएं शुरू की तो सबके लिए की। नक्सलवाद राष्ट्र की समस्या है यह समस्या अकेले छत्तीसगढ़ की नहीं है। देश के बहुत सारे भाग में नक्सली समस्या है।

देश की आजादी के बाद देश की जनता ने जिन लोगों के हाथों विश्वास सौंपा था कि हमारा विकास होगा। बेरोजगारी दूर होगी। कहीं न कहीं ऐसे इलाके विकास से वंचित रहे। जिसकी वजह से नक्सलवाद बड़ उन्होंने कहा कि अब बीजेपी सरकार उन क्षेत्रों में विकास कर लोगों का भरोसा जीतने का काम कर रही है।

नक्सलवाद को हमने काफी हद तक निराकृत किए हैं। हमने नक्सलवाद पर काबू पाया है। छत्तीसगढ़ के लोग सीधे साधे हैं। जल्द ही दिग्भ्रमित हो जाते हैं। भोले भाले हैं। हम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष पैकेज दे रहे है जिससे समस्या का निदान हो सके।

यह भी देखें : BREAKING: BJP टिकिट के दावेदार जिपं सदस्य नंदलाल पर नक्सलियों ने किया घर घुसकर हमला, हालत गंभीर

Back to top button
close