Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : अजीत जोगी की स्थिति में कोई सुधार नहीं, गंभीर बनी हुई है हालत, राहुल गांधी ने फोन पर ली स्वास्थ्य की जानकारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत में फिलहाल कोई सुधार नहीं दिख रहा है। उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। हॉस्पिटल से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अजीत जोगी का इलाज जारी है।

उनकी स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है। मष्तिष्क की गतिविधियां बेहद कम हैं। उनका ह्रदय, ब्लड प्रेशर और यूरिन आउटपुट नियंत्रित है। उन्हें वेंटीलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है।



उनके दिमाग को क्रियाशील (एक्टिवेट) करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए है। फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

वहीं आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी फोन का अजीत जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। राहुल गांधी ने अमित जोगी एवं रेणु जोगी से की चर्चा कहा- अजीत जोगी बहुत मजबूत इच्छा शक्ति वाले व्यक्ति हैं, निश्चित ही वह बहुत जल्द अपने घर लौटेंगे। मैं ईश्वर से यही कामना करता हूं।



आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मंगलवार को अस्पताल पहुंचकर इलाज के लिए भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में डॉक्टरों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अजीत जोगी की धर्मपत्नी डॉ. रेणु जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी से भी मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने अजीत जोगी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से अजीत जोगी को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा।



मुख्यमंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि जब अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ी थी तो उस दिन भी मैंने उनके पुत्र अमित जोगी से दूरभाष पर बात कर जोगी के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली थी। आज मैं अजीत जोगी को देखने अस्पताल आया था। उनके परिवार के लोगों से बात हुई है।

डॉक्टरों से भी मैंने जानकारी ली। अजीत जोगी हमेशा मौत को मात देकर खतरे से बाहर निकले हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें शक्ति दे और वे जल्द स्वस्थ् हों।

Back to top button
close