क्राइमदेश -विदेश

वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था जीजा, परेशान होकर साली ने कर लिया सुसाइड

बिहार के नालंदा जिले में एक लड़की ने अपने जीजा से परेशान होकर सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला नालंदा जिले के करायपरशुराय थाना क्षेत्र के गांव का है. यहां 21 वर्षीय लड़की का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला. बताया जा रहा है कि मृतका की बड़ी बहन ने गांव के ही युवक से प्रेम विवाह कर लिया था. इसके बाद युवक ने साली को प्रेमजाल में फंसा लिया और उसके साथ यौन शौषण कर उसका वीडियो बना लिया.

आरोप है कि वीडियो बनाने के बाद पीड़ित लड़की का जीजा उसे ब्लैकमेल कर यौन शौषण कर रहा था. जीजा द्वारा इस तरह की हरकतों से लड़की मानसिक रूप से परेशान हो गई. इसी बीच गुरुवार की सुबह उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

शव के पास पुलिस को मिला सुसाइड नोट, जांच शुरू
करायपरशुराय के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि लड़की के शव के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने बहनोई को बताया है. फिलहाल पुलिस आरोपी जीजा की तलाश में जुट गई है.

वहीं शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतका ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी बहन का पति उसकी मौत का जिम्मेदार है, जिसकी वजह से उसके घरवाले उसे पीटते थे. इसी कारण आत्महत्या कर रही हूं.

Back to top button