क्राइमछत्तीसगढ़

साढ़े 72 लाख चोरी का 12 घंटे में खुलासा… पार्टनर ने ही नौकर के साथ मिलकर किया था चोरी…दोनों गिरफ्तार

रायपुर। थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत हुए 72 लाख 50 हजार रूपये की चोरी का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया है। मामले में प्रार्थी के पार्टनर सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रार्थी ने जमीन बेचकर 1 करोड़ 10 लाख अपने पार्टनर प्रभात त्रिपाठी के स्पॉ सेंटर में रखा था। जिसे प्रभात और उसके नौकर ने डुप्लीकेट चाबी से आलमारी खोलकर चोरी कर लिया था। इसके बाद प्रार्थी के साथ आरोपी स्वयं आया था चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने। आरोपियों की निशानदेही पर 72 लाख 50 हजार रूपये बरामद किया है।

प्रार्थी पुष्पराज भूरा का कपड़ा का व्यवसाय है। उसने 11 अक्टूबर को चंदनीडीह स्थित अपने 31128 वर्गफीट प्लाट को भिलाई निवासी श्रीचंद बत्रा के पास बेचा था। जिसका 1 करोड़ 10 लाख रूपये 30 अक्टूबर को मिला था। उसने रुपये बैग में भरकर अपने दोस्त व पाटर्नर प्रभात त्रिपाठी के साथ उसके क्रिस्टल आर्केड स्थित किराए के फ्लैट में रखकर तहसील कार्यालय नामांतरण कराने गया। वह शाम 6.30 बजे क्रिस्टल आर्केड स्थित फ्लैट में आया और रूम में जाकर देखा तो बैग में मात्र 37 लाख 50 हजार रूपये ही थे। बाकी 72 लाख 50 हजार रूपये गायब थे।



पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ-साथ प्रार्थी एवं उसके पार्टनर तथा स्पॉ सेंटर में काम करने वाले लोगों से भी घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी पुलिस को गुमराह करने का लगातार प्रयास कर रहा था परंतु कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी प्रभात त्रिपाठी ने अपने नौकर तुलेन्द्र उर्फ तुलसी के साथ मिलकर चोरी की घटना को करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए 72 लाख 50 हजार रूपये जब्त किए गए।

प्रार्थी से 1 करोड़ 10 लाख रूपये की इतनी बड़ी रकम कैश में प्राप्त होने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया इसके संबंध में वह कोई वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं कर सका। जिस वजह से चोरी गए 72 लाख 50 हजार रूपये के अलावा शेष रकम 37 लाख 50 हजार रूपये को जब्त किया गया है। साथ ही उपरोक्त के संबंध में आयकर विभाग को सूचना दी गई जिस पर आयकर विभाग द्वारा उक्त संपूर्ण राशि के संबंध में जांच की जा रही है।

यह भी देखें : इस महिला की चीटिंग के तरीके ने उड़ा दिए पुलिस के होश… अंडरगारमेंट्स में छुपाकर रखा था जुगाड़ से बनाया ये डिवाइस 

Back to top button
close