Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कांग्रेस में टिकट को लेकर विवाद, पुनिया-बघेल में बहस…भूपेश ने कहा छोड़ देता हूं पद…

रायपुर। कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर एक बार फिर विवाद सामने आ गया है। प्रत्याशी चयन को लेकर छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया और पीसीसी अध्यक्ष भूूपेश बघेल में अनबन की भी खबर आ रही है। नाराज भूपेश बघेल ने इस्तीफे तक की धमकी दे दी है। वहीं खबर आ रही है कि कांग्रेस की बचे हुए 18 सीटों पर सूची एक घंटे के भीतर आ जाएगी।

नामांकन भरने के एक दिन पहले तक कांग्रेस 18 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर पाई है। प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस में काफी माथापच्ची हो रही है। कई दौर की बैठक के बाद भी उम्मीदवार को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। बैठक के दौरान पुनिया और बघेल के बीच सीटों को लेकर अनबन हो गई थी। मामला यहां तक बढ़ गया था पीसीसी चीफ ने यहां तक कह दिया कि मैं पद छोड़ देता हूं।



पिछले कई दिनों से टिकट को लेकर ऊहापोहा की स्थिति बनी हुई है। इससे पहले भी टिकट वितरण को लेकर मीटिंग के दौरान बहस की खबर आई थी। वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस की सूची एक घंटे के भीतर आ जाएगी। पुनिया और भूपेश बघेल विवाद पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। भाजपा भ्रम फैला रही है।

यह भी देखें : VIDEO: इस्तीफे की खबर पर कुकरेजा ने दी सफाई… कहा- मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता… 

Back to top button
close