Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

राहुल गांधी 9-10 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं?..बस्तर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित….

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 9-10 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी बस्तर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश कांगे्रस कमेटी बस्तर में राहुल गांधी का चुनावी सभा कराने वाली है। इसके लिए पहले चरण के चुनाव प्रचार खमने के ठीक पहले का समय तय किया गया है।



छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव 12 नवंबर को है। मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाता है। इसलिए 10 नवंबर प्रचार का आखिरी दिन होगा। इस दिन कांग्रेस बस्तर में बड़ा चुनावी सभा कर मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने का भरपूर प्रयास करने की तैयारी में है। ज्ञात हो कि राहुल गांधी कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए थे और राजधानी में चुनावी सभा को संबोधित किया था।

यह भी देखें :  VIDEO : स्कूल बस-सिटी बस दुर्घटना : टक्कर होते ही झटके से उछलकर गिर पड़े मासूम, दो की मौत, घायलों को डीके और मृतकों को अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया

Back to top button
close