छत्तीसगढ़

बैकुंठपुर से अंबिका सिंहदेव, भरतपुर सोनहत से गुलाब कमरो ने मांगा विधानसभा टिकट

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। कोरिया में कांग्रेस के विधानसभा के दावेदार ब्लाक अध्यक्ष के पास फॉर्म जमा कर रहे हैं। मंगलवार को कोरिया रियासत की राजकुमारी अंबिका सिंहदेव ने अपना फॉर्म जमा किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर, अशोक जायसवाल, बृजवासी तिवारी, प्रवीर भट्टाचार्य, साहेब सिंह काकू के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।



वहीं भरतपुर सोनहत से पीसीसी सदस्य गुलाब कमरो ने अपना फॉर्म जमा किया है, तो जिला पंचायत सदस्य शरण सिंह ने भी उम्मीदवारी ठोंकी है। दोनों ने कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मनेन्द्रगढ़ (ग्रामीण) ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू के समक्ष अपना दावा प्रस्तुत किया।

यहाँ भी देखे : घर वापसी के बाद कलावती ने पेश की सोनहत विधानसभा से दावेदारी

Back to top button
close