Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़: आज रात तक हो सकती है कांग्रेस के बाकी प्रत्याशियों की घोषणा, रायपुर उत्तर और दक्षिण पर फिर अटका पेंच… प्रमोद दुबे दक्षिण से नहीं यहां से चुनाव लडऩे के इच्छुक

रायपुर। रायपुर उत्तर के साथ ही आधा दर्जन सीटों पर कांग्रेस की पेंच फंस गई है। इसी तरह प्रदेश के शेष 18 सीटों पर प्रत्याशी चयन के लिए आज दिल्ली में कांग्रेस की बैठक हुई। कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य की 18 सीटों पर अभी तक कांग्रेस के प्रत्याशी तय नहीं हो सकें हैं। इसमें सबसे पहली सीट रायपुर उत्तर विधानसभा सीट है। इस सीट के लिए कांग्रेस अभी तक अपना प्रत्याशी तय नहीं कर पाया है।

इसी तरह रायपुर दक्षिण सीट पर भी पेंच फंसा हुआ है। सूत्रों की माने तो वर्तमान महापौर प्रमोद दुबे को इस सीट से चुनाव लडऩे का प्रस्ताव दिया जा चुका है। लेकिन श्री दुबे ने रायपुर उत्तर सीट पर तैयारी करने और इसी सीट से चुनाव लडऩे की इच्छा जताई है।



दूसरी ओर कांग्रेस रायपुर उत्तर के समीकरण को हल कर चुकी है, लेकिन इसके लिए उसे अब दो नामों में से एक नाम का चुनाव करना शेष है। इसी तरह बिलासपुर, कोटा, धमतरी और कुरूद विधानसभा सीट के लिए भी आज की बैठक में प्रत्याशी के नामों पर विचार होगा और माना जा रहा है कि आज देर शाम-रात तक कांग्रेस की पांचवीं सूची जारी हो जाएगी। इस सूची में रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण, बिलासपुर, कोटा, धमतरी और कुरूद के साथ ही प्रदेश के शेष 18 सीटों पर प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

यह भी देखें : जनता कांग्रेस (जे) ने रायपुर उत्तर से घोषित किया अपना उम्मीदवार, ये लड़ेंगे चुनाव 

Back to top button
close