खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़स्लाइडर

जिंदगी की लड़ाई हार के भी चुनाव जीत गए शेख गफ्फार…जीत की खबर सुनते ही…

बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर के संजय गांधी वार्ड क्रमांक 29 से खड़े कांगे्रस प्रत्याशी शेख गफ्फार जिंदगी की लड़ाई हार के भी चुनाव में जीत हासिल की। बिलासपुर के दिग्गज कांग्रेस नेता एवं समाज सेवक के शेख गफ्फार नगर निगम चुनाव में संजय गांधी वार्ड से कांग्रेस से खड़े थे।



चुनाव प्रचार के दौरान ही उन्हें हृदय घात आया था, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। उनके निधन से कांग्रेस खेमे में शोक का माहौल था। शेख गफ्फार के समर्थकों को पूरा भरोसा था कि वे इस चुनाव में जीत रहे हैं जो सही भी साबित हुई।
WP-GROUP

जिंदगी की लड़ाई हार के भी शेख गफ्फार चुनाव में जीत गए। उनकी जीत की खबर सुनते ही शेख गफ्फार के परिवार सहित उनके समर्थकों के आंखों में खुशी और गम दोनों के आशू झलक आए।

यह भी देखें : 

चेन्नई-बिलासपुर के बीच स्पेशल ट्रेन की सुविधा…

Back to top button
close