Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

BREAKING: जोगी कांग्रेस के तीन और प्रत्याशी घोषित, अजीत जोगी मरवाही, लखन श्रीवास्तव मनेन्द्रगढ़ और रायपुर उत्तर से अमर गिडवानी लड़ेंगे चुनाव…अमित जोगी को लेकर अभी भी सस्पेंस…

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने बुधवार को तीन और प्रत्याशियों की घोषणी की है। इस सूची में पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी का भी नाम है। जोगी मरवाही सीट से चुनाव लड़ेंगे। दो और उम्मीदवारों को घोषणा की है उसमें मनेन्द्रगढ़ से लखन श्रीवास्तव और रायपुर उत्तर से अमर गिडवानी को प्रत्याशी बनाया गया है।



लखन श्रीवास्तव

ज्ञात हो कि अब तक कयास लगाया जा रहा था कि मनेन्द्रगढ़ से अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी चुनाव लड़ेंगे, लेकिन पार्टी ने वहां से लखन श्रीवास्तव को उतार कर इस पर भी विराम लगा दिया। अब सब की निगाहें अमित जोगी के चुनाव क्षेत्र को लेकर है। अभी भी अमित कहां से चुनाव लड़ेंगे इस पर सस्पेंस बरकरार है।

यह भी देखें : जनता कांग्रेस को एक और झटका, अब इस संगठन मंत्री ने छोड़ा साथ 

Back to top button
close