छत्तीसगढ़
बसपा सुप्रीमो मायावती रायपुर पहुंची…रविवार को अकलतरा और अंबिकापुर में सभा को करेंगी संबोधित…

रायपुर। बसपा सुप्रीमो मायावाती शनिवार देर शाम रायपुर पहुंची। वह कल रविवार को अकलतरा और अंबिकापुर विधानसभा में आयोजित सभा को संबोधित करेंगी। मायावती दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा पर पहुंची हैं। शनिवार रात को जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी से बसपा और जनता कांग्रेस गठबंधन में हो रहे चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगी।
मायावती रविवार को रायपुर एयरपोर्ट से सुबह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से अकलतरा जाएंगी। वहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। वहां से अंबिकापुर जाएंगी और वहां 1.40 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। इस दौरान बसपा राज्यसभा सांसद संतीश चंद्र मिश्रा भी शामिल रहेंगे।
यह भी देखें : बसपा सुप्रीमो मायावती छत्तीसगढ़ दौरे पर…अकलतरा और अंबिकापुर में सभा को करेंगी संबोधित, आज पहुंचेंगी रायपुर