
लोग जल्दी अपना सफर पूरा करने प्राय: फ्लाइट से ही आना-जाना पसंद करते हैं। इससे समय की बचत तो होती है, साथ ही लोगों को ट्रेन या बस में होने वाली अन्य समस्याओं से भी दो-चार नहीं होना पड़ता। पर फ्लाइट में भी आपको ट्रेन और बस की तरह सफर में मच्छर काटने लगे तो हैरानी तो होगी, साथ ही गुस्सा भी आएगा। कुछ ऐसा ही हुआ एक हार्ट सर्जन के साथ। इस सर्जन का नाम डॉक्टर सौरभ राय है। राय 6ई 541 फ्लाइट में लखनऊ से बंगलुरु की यात्रा कर रहे थे। उन्होंने जब फ्लाइट के अंदर मौजूद मच्छरों को लेकर क्रू सदस्य से शिकायत की तो उनके साथ मारपीट करके उन्हें जबरन नीचे उतार दिया गया। उनके साथ यात्रा कर रहे यात्रियों का कहना है कि राय बोर्डिंग के बाद अपनी सीट पर बैठे थे। तभी उन्होंने फ्लाइट के अंदर उड़ते हुए मच्छरों को देखा और इसकी शिकायत एयरलाइन स्टाफ से की।
शिकायत के बाद स्टाफ ने उन्हें सख्त लहजे में बेंगलुरु के लिए दूसरी फ्लाइट लेने के लिए कहते हुए नीचे उतार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ना तो स्टाफ ने और ना ही सिक्योरिटी मैन ने डॉक्टर राय को वापस एयरपोर्ट लाउंज तक पहुंचने के लिए कोई वाहन उपलब्ध करवाया। जिसकी वजह से उन्हें पैदल ही वापस जाना पड़ा। जहां लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के स्टाफ इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं एयरलाइन ने सोमवार को घटना के संबंध में ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा- मिस्टर सौरभ राय को 6ई 541 फ्लाइट से उनके अनियंत्रित व्यवहार की वजह से निकाला गया था। उन्होंने फ्लाइट के अंदर मौजूद मच्छरों को लेकर चिंता जाहिर की थी। इससे पहले कि उनकी चिंता को दूर किया जाता वह भड़क गए और धमकी भरी भाषा में बोलने लगे। इंडिगो ने आगे कहा- सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए साथ ही यात्री के अनियंत्रित व्यवहार को देखते हुए पायलट इन कमांड ने मिस्टर राय को उतारने का फैसला लिया।
यहाँ भी देखे – बाल-बाल बचे दर्जनों यात्री, बस-ट्रक की हुई भिड़ंत, रायपुर से जगदलपुर जा रही थी बस