Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
अमित जोगी कहां से लड़ेंगे चुनाव तय नहीं… महासमुंद से त्रिभुवन महिलांग उम्मीदवार…कोटा और रायपुर उत्तर पर सस्पेंस बरकरार

रायपुर। जनता कांग्रेस में मनेन्द्रगढ़, कोटा और रायपुर उत्तर के पत्ते अभी नहीं खोले हैं। ऐसी चर्चा है कि अमित जोगी को मनेन्द्रगढ़ से उम्मीदवार बनाया जाएगा। वहीं मंगलवार को पार्टी ने महासमुंद से त्रिभुवन महिलांग को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
ऐसे ही बहुजन समाज पार्टी ने भी चार सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है जिसमें भरतपुर-सोनहत, अंबिकापुर, कुनकुरी और पाली-तानाखार शामिल हैं। अजीत जोगी ने मरवाही के लोगों के दबाव डालने पर वहां से चुनाव लडऩे के बारे में विचार कर रहें हैं।
हालांकि गठबंधन ने उनसे पूरे छत्तीसगढ़ में प्रचार करने और चुनाव न लडऩे का अनुरोध किया हैं। जिसके बाद ही उन्होंने राजनांदगांव से अपना नाम वापस ले लिया था।