छत्तीसगढ़सियासत

सुरक्षा बलों के साथ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के एक साथी की शहादत होना दुर्भाग्यजनक, छत्तीसगढ़ को माओवाद मुक्त कराने के दावों का खोखलापन लगातार हो रहे हमलों से उजागर हो गया- शैलेश नितन त्रिवेदी

रायपुर। दंतेवाड़ा में हुए माओवादी हमले में एसआई और आरक्षक के साथ-साथ एक मीडियाकर्मी कैमरामैन की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

शहीद जवानों के परिजनों के साथ-साथ दूरदर्शन न्यूज के कैमरामैन अच्युतानंद साहू क परिवारजनों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा छत्तीसगढ़ को माओवाद मुक्त कराने के दावों का खोखलापन लगातार हो रहे माओवादी हमलों से उजागर हो गया है।

भाजापा नेताओं द्वारा माओवादी हमले को छुटपुट घटना बताए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री त्रिवेदी ने कह हैै कि इस बार तो सुरक्षाबलों के साथ-साथ एक मीडिया के साथी की भी शहादत हुई।

सुरक्षा बलों के साथ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के एक साथी की शहादत होना बेहद दुर्भाग्यजनक है और यह सीधे-सीधे चुनाव के संदर्भ में दहशद फैलाने वाली घटना है।

यह भी देखें :  छत्तीसगढ़ : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने घोषित किए दो प्रत्याशी, भाजपा छोडक़र जाने वाले मुरारी मिश्रा होंगे इस क्षेत्र से प्रत्यशाी

Back to top button
close