Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(महत्वपूर्ण) : दंतेवाड़ा में आज जहां हुआ नक्सली हमला, वहां पहली बार होने वाला था मतदान… इसके ही कवरेज के लिए आई थी दिल्ली से दूरदर्शन की टीम

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में पहली बार मतदान होने वाला था। राज्य निर्वाचन आयोग ने हाल ही में यहां मतदान केन्द्र निर्धारित किया था। इस ऐतिहासिक पल को कव्हरेज करने दिल्ली दूरदर्शन की टीम मतदान केन्द्र के साथ ही आसपास के इलाकों के कव्हरेज के लिए यहां पहुंची थी कि तभी नक्सलियों से दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में आज सुबह पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुई मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर रूद्रप्रताप सिंह एवं सहायक आरक्षक जुंगलूराम शहीद हो गये, जबकि दो जवान, आरक्षक विष्णु नेताम एवं सहायक आरक्षक राकेश कौशल गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं, जिन्हें दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफ र किया जा रहा है। मुठभेड़ में कव्हरेज के लिए दिल्ली से आए दूरदर्शन के कैमरामेन अचितानंद भी नक्सली गोली से मारे गए हैं।



पुलिस सूत्रों के अनुसार अरनपुर थाने से पुलिस का संयुक्त बल चुनाव की सुरक्षा के मद्देनजर रोड आपेनिंग एवं गश्त सर्चिंंग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम नीलावाया के निकट जंगल मेें घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फ ायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए।

नक्सली गोलीबारी में सब इंस्पेक्टर रूद्रप्रताप सिंह एवं सहायक आरक्षक जुंगलूराम मौके पर ही शहीद हो गये हैं, जबकि दो जवान आरक्षक विष्णु नेताम एवं सहायक आरक्षक राकेश कौशल गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। मुठभेड़ में कवरिंग के लिए गए डीडी चैनल के कैमरामेन अचितानंद भी नक्सली गोली से मारे गए हैं। केमरामैन का कैमरा नक्सली लूटकर ले गए हैं।

यह भी देखें : बड़ी खबर: दंतेवाड़ा में फिर बड़ा नक्सली हमला… दूरदर्शन के कैमरामैन की मौत… ASI और एक जवान शहीद 

Back to top button
close