छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़ : चुनाव में बांटने ले जा रहे थे 800 जोड़ी जूते-चप्पल, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

महासमुंद। जिले के बसना में आचार संहिता के दौरान सघन जांच कर अपराध व आपराधिक तत्वों नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में पिथौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर चुनाव में बांटने के लिए जूते-चप्पल से भरा एक वाहन घेराबंदी कर पकड़ लिया। वाहन में 800 जोड़ी जूते-चप्पल बरामद हुए। जिनकी कीमत लगभग 1,20,000 रूपए है। जिसके बाद पुलिस टीम ने वाहन चालक और बाकी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक महासमुंद संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर वाहन चेकिंग के दौरान चुनाव में बांटे जाने वाले वाहन को पुलिस टीम ने जब्त किया। जिसमें 800 जोड़ी जूते-चप्पल थे। जिनकी कीमत करीबन 1,20,000 रूपए थी।



यह वाहन बागबाहरा की ओर से मेन रोड जंघोरा के पास पकड़ाया है।वाहन के ड्रायवर चरण पिता- नरसिंह निवासी शिवनगर रायपुर व उनके साथी प्रमोद कन्नौजे पिता विनोद कन्नौजे रायपुर, सौरभ लांजेवार पिता भुनेशवर निवासी-महासमुंद से पूछताछ करने पर वाहन में रखे 13 डाक जूता को बिना प्रमाणित दस्तावेज के परिवहन करते पाये जाने के कारण तथा स्थल पर व्हाउचर नहीं प्रस्तुत करने के कारण वाहन सहित 13 डाक 800 जोड़ी जूता कीमती करीबन 1,20,000 रुपए को जप्त कर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।

यह भी देखें : वैशालीनगर सीट को लेकर भाजपा में बवाल, डाहरे सहित 1500 कार्यकर्ताओं ने की इस्तीफे की पेशकश 

Back to top button
close