छत्तीसगढ़सियासत

छत्तीसगढ़ : टिकटों की घोषणा के साथ ही भाजपा-कांग्रेस में इन प्रत्याशियों का हो रहा जमकर विरोध

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा घोषित नामों को लेकर लगातार विरोध जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के आरंग विधानसभा से पैराशूट प्रत्याशी शिव डहरिया को टिकट देने से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल सकती है। वहीं लोगों की माने तो कांग्रेेस जिला स्क्रीनिंग कमेटी से लेकर सारी सूची में पीयूष कोसरे का नाम था किंतु अचानक से शिव डहरिया के नाम की घोषणा कर दी गई।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि अचानक पैराशूट से उतरे प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया जाएगा। बावजूद इसके राहुल गांधी के फार्मूूले को दरकिनार करते हुए बाहरी प्रत्याशी को टिकट देना जनता की समझ से परे है ?

वहीं भाजपा भी इससे अछूती नहीं रही है भाजपा से डौंडीलोहारा से पिछले 3 वर्षों से मेहनत कर रहे सुखदेव कोरेटी को किनारा कर बीजेपी ने वहां से लाल महेंद्र टेकाम को अपना चेहरा बनाया।



कुछ दिनों से सोशल मीडिया में पूर्व विधायक व वर्तमान में भाजपा से डौंडीलोहारा प्रत्याशी राजा लाल महेंद्र टेकाम का शराब पीकर जमीन में सोया हुआ वीडियों जोरों से वायरल हो रहा है।

वहीं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) द्वारा भी इस वीडियों को फेसबुक, वाट्सअप में बहुप्रचारित किया जा रहा है। इस वीडियों को गाने के रूप में पी ले पी ले ओ मोर राजा और भाजपा सरकार पर तंज कसा गया है।

निर्दलीय प्रत्याशी देवलाल ठाकुर ने भी इन दिनों प्रचार-प्रसार तेज करते हुए वर्तमान बीजेपी प्रत्याशी  टेकाम के वीडियो को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ चुनाव : कांग्रेस की सीटों पर सस्पेंस कायम, रायपुर दक्षिण से अब इनकी चर्चा 

Back to top button
close