Breaking Newsदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

सानिया मिर्जा बनीं माँ, Baby Mirza Malik का ऐसे हो रहा है स्वागत

नई दिल्ली। टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया है। बॉलीवुड फिल्ममेकर फराह खान ने इस बात की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से की है। फराह ने एक एनिमेटेड तस्वीर शेयर की है जिस पर लिखा है- Baby Mirza Malik is Here. इसी तस्वीर पर फराह का खुद का एनिमेशन भी है जिस पर उन्होंने लिखा है- मैं खाला बन गई हूं।

फराह ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- फाइनली लंबे वक्त बाद बहुत अच्छी खबर आ गई। शुभकामनाएं सानिया मिर्जा, शोएब मलिक और जाहिर तौर पर दादी-नानी, ईश्वर उन्हें आशीष दे। फराह और सानिया कई जगहों पर साथ नजर आ चुकी हैं। चाहे द कपिल शर्मा शो हो या करण जौहर होस्टेड शो कॉफी विद करण दोनों कई बार साथ में देखी जा चुकी हैं।



पिता बने शोएब मलिक ने ट्वीट करके इस बात की घोषणा की है। उन्होंने लिखा-बहुत उत्सुकता के साथ बता रहा हूं, बेटा हुआ है, और मेरी प्यारी बहुत अच्छी है और हमेशा की तरह स्ट्रॉन्ग है। खबरों के मुताबिक सानिया चाहती थीं कि डिलीवरी के बाद वह जल्द ही कोर्ट पर वापसी करें। उन्होंने कहा कि वह 2020 के टोक्यो ओलंपिक्स में खेलने का प्लान कर रही हैं।

यह भी देखें : राहुल ने मानी गलती कहा… कन्फ्यूज था, शिवराज नहीं रमन सिंह के बेटे का नाम है पनामा पेपर्स लीक मामले में… 

Back to top button
close