छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विधानसभा चुनाव: दूसरे दिन 62 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन… 72 सीटों के लिए अब तक 65 पत्र दाखिल

रायपुर। विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के 72 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन के दूसरे दिन कुल 62 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। 26 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के बाद कल नामांकन के दूसरे दिन तक कुल 65 अभ्यर्थियों का नामांकन दाखिल हो चुका है।

प्रदेश में द्वितीय चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशी 2 नवम्बर तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 3 नवंबर को होगी और 5 नवम्बर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। इस चरण के लिए 20 नवम्बर को मतदान होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर को होगी।



द्वितीय चरण के लिए कुल एक करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 77 लाख 46 हजार 628 पुरूष, 76 लाख 38 हजार 415 महिला तथा 940 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 हजार 296 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

यह भी देखें : भाजपा के स्टार प्रचारको की सभा में भीड़ नही,केन्द्र की भाजपा नरेन्द्र मोदी व प्रदेश की रमन सरकार की जनविरोधी निर्णयों और विफलताओं के चलते यह स्थिति निर्मित-घनश्यामराजू तिवारी 

Back to top button
close