
रायपुर। संविलियन प्रक्रिया क्रियान्वयन के संदर्भ में देखा जा रहा है कि पूरे प्रदेश में अलग अलग जिले और विकासखण्डों से अलग अलग फार्मेट और प्रपत्रों से जानकारी मंगाई जा रही है जिसके कारण एकरूपता का अभाव स्पष्ट नजर आ रहा है। संविलियन के संदर्भ में वही जानकारी मंगाई जानी चाहिए जो सेवापुस्तिका में संधारित की गई है। अनावश्यक जानकारियों के मंगाए जाने से प्रदेश के शिक्षाकर्मी अनावश्यक परेशान होते दिखाई पड़ रहे हैं। वर्तमान में तरह तरह के प्रपत्र सामने आ रहे हैं जबकि जानकारियों का स्वरूप पूरे प्रदेश में एक समान होना चाहिए।
शिक्षक पँ ननि मोर्चा के छग प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने जारी बयान में कहा कि वर्तमान में प्रपत्रों व जानकारियों को लेकर हो रहे कन्फ्यूजन को दूर करने तथा प्रदेश से एक ही तरह का फार्मेट जारी करने की मांग को लेकर शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रांतीय महासचिव और मोर्चा के उपसंचालक धर्मेश शर्मा जी प्रतिनिधिमण्डल के साथ कल दिनांक 27 जून को DPI जाएंगे और लोक शिक्षण संचालनालय से पूरे प्रदेश के लिए समान एकरूपता लिए फार्मेट जारी करने की मांग करेंगे। जिससे जिले और विकासखण्डों में मंगाई जा रही जानकारियों में एकरूपता स्थापित होगी और प्रदेश के शिक्षाकर्मी साथी अनावश्यक परेशानियों से बच जाएंगे।