छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

जोगी कांग्रेस के दो और प्रत्याशी घोषित, सिहावा नगरी से संतानु सोम और कवर्धा से अगमदास अनंत लड़ेंगे चुनाव

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने दो और प्रत्याशियों की घोषणा की है। पार्टी कोर कमेटी ने सिहावा नगरी से संतानु सोम और कवर्धा से अगमदास अनंत को प्रत्याशी बनाया है। जनता कांग्रेस और बीएसपी छत्तीसगढ़ में गठबंधन करके विधानसभा चुनाव लड़ रही है। दोनों पार्टियों ने यहां के 90 विधानसभा सीटों को लेकर बंटवार किया है।

जिसमें बीएसपी द्वारा 35 और जनता कांग्रेस 55 सीटों पर उम्मीदवार उतारने पर सहमति बनी है। बीएसपी ने पहले ही अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं। वहीं जोगी कांग्रेस धीरे-धीरे प्रत्याशियों की घोषणा कर रही है। शनिवार को भी जोगी कांग्रेस ने एक प्रत्याशी की घोषणा की थी। जिसमें साजा विधानसभा क्षेत्र के लिए टेकसिंह चंदेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया था।

यह भी देखें : शहीद जवानों को रायपुर में अंतिम सलामी, पार्थिव शरीर गृहग्राम भेजे गए….घायलों का उपचार जारी… 

Back to top button
close