देश -विदेशवायरल

भूकंप से हिला रोमानिया, तीन देशों तक महसूस किए गए झटके

पूर्व और मध्य रोमानिया में 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इसका असर यूक्रेन, मोल्दोवा और बुल्गारिया में भी महसूस किया गया। रोमानिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


हालांकि इससे किसी तरह के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं मिली है। नेशनल अर्थ फिजिक्स इंस्टीट्यूट ने बताया कि भूकंप के झटके कई सेकेंड तक महसूस किए गए। रविवार को स्थानीय समयानुसार 3.38 मिनट पर पूर्वी व्रेनसिआ क्षेत्र में आए भूकंप का केंद्र जमीन से 150 किलोमीटर की गहराई पर था।

यह भी देखें : शहीद जवानों को रायपुर में अंतिम सलामी, पार्थिव शरीर गृहग्राम भेजे गए….घायलों का उपचार जारी… 

Back to top button
close