Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बेला भाटिया जगदलपुर सेंट्रल जेल परिसर में 3 घंटे धरने पर बैठी रहीं…अधीक्षक बंदियों की पेशी डेट नहीं दे रहे थे…CM बघेल ने कहा-बेहद दुखद…

जगदलपुर। समाजसेवी बेला भाटिया जगदलपुर केंद्रीय जेल परिसर में धरने पर बैठ गई हैं। उनका कहना है कि उन्हें जेल में बंद उनके 3 क्लाइंट की पेशी की तारीख नहीं दी जा रही है। जिसे लेकर बेला भाटिया ने तारीख नहीं मिलने तक धरने पर बैठने का फैसला लिया है। लगभग 3 घंटे बाद अंतत: जेल प्रशासन द्वारा पेशी डेट दिए जाने के बाद उन्होंने अपना धरना समाप्त किया।

बेला ने आरोप लगाया है कि जेल प्रबंधन द्वारा उनके साथ जानबूझकर इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नियम के मुताबिक जेल में बंद कैदी के पेशी की डेट जेल प्रबंधन और न्यायालय द्वारा जारी की जाती है।

जेल प्रबंधन द्वारा शाम को उन्हें बुलाया भी गया था, लेकिन शाम 6 बजे से अपने क्लाइंट की पेशी की तारीख लिखित या मौखिक रूप से मांगने के बावजूद जेल अधीक्षक द्वारा नहीं उन्हें कोई जानकारी दी जा रही है और न ही उनके क्लाइंट से मिलने दिया जा रहा है।



उन्होंने कहा कि उनके साथ दूसरी बार हुए इस तरह के बर्ताव से नाराज होकर उन्होंने धरने पर बैठने का फैसला लिया। वहीं जब तक पेशी की डेट नहीं दी जाती, तब तक वे अपनी मांग को लेकर सत्याग्रह पर बैठी रहेंगी।

दरअसल बेलिया भाटिया नक्सल मामलों के विचाराधीन बंदियों के लिए वकील का काम करती हैं और वह सुकमा से दो महिला व दंतेवाड़ा के पुरुष बंदी के लिए पेशी की तारीख लेने पहुंची थी, लेकिन उनका आरोप है कि जेल अधीक्षक द्वारा उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं दी जा रही है जिसके चलते वे कड़ाके की ठंड में केंद्रीय जेल परिसर में ही धरने पर बैठ गई हैं।

सीएम ने ट्वीट कर कहा-बेहद दुखद
घटना के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया को कल जेल परिसर में सत्याग्रह करने को मजबूर होना पड़ा। यह बेहद दुखद है। कांग्रेस की सरकार सभी सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है। मैं पूरा प्रयास करूंगा कि आप सभी को भविष्य में ऐसी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी देखें : देवव्रत सिंह ने कहा…राज्यपाल का अभिभाषण पूरी तरह कृषि पर समर्पित…वादों को पूरा करने भूपेश समय ले लेकिन पिछली सरकार के रास्ते पर न चले… 

Back to top button
close