छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल की प्रचार-सभाओं से इंकार पर भाजपा ने फिर कांग्रेस पर साधा निशाना…श्रीचंदा ने पूछा- बघेल कहां-कहां जाएंगे प्रचार करने

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस प्रत्याशियों के अपने ही प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल की प्रचार-सभाओं से इंकार के मुद्दे पर फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा के प्रवक्ता श्रीचंद सुन्दरानी ने कांग्रेस से पूछा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल पहले चरण के जिन चुनाव क्षेत्रों में जाने वाले हैं, वे कौन-से हैं?

सुन्दरानी ने कहा है कि बघेल की गिरती राजनीतिक साख का यह प्रमाण है कि पहले चरण के 18 कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए बघेल को बुलाने या भेजे जाने से इंकार किया है।

दरअसल सेक्स सीडी, स्टिंग ऑपरेशन और टिकटों की खरीद-फरोख्त जैसे आपराधिक षड्यंत्रों की राजनीति के सूत्रधार के तौर पर बघेल को अब कांग्रेस प्रत्याशी भी बर्दाश्त करने और अपने प्रदेशाध्यक्ष के साथ दिखने को तैयार नहीं हैं।

सुंदरानी ने कहा कि बघेल ने सत्तालोलुपता और अवसरवादिता की राजनीति करके लोकतांत्रिक मूल्यों, परम्पराओं और मर्यादा के साथ खिलवाड़ किया है। अब कांग्रेस अगर इस बात को नकार रही है तो वह यह बताए कि बघेल पहले चरण के लिए किन-किन विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार के लिए जाएंगे? जिस प्रदेश अध्यक्ष को कांग्रेस के ही कार्यकर्ता-प्रत्याशी नकार रहे हैं, उसके नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश की जनता का विश्वास जीतने और सरकार बनाने का महज दिवास्वप्न ही देख रही है।

 यह भी देखे :  15 साल से भाजपा सरकार में ”अलीबाबा चालीस चोर” की तरह संगठित होकर भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी का चल रहा है खेल, भूपेश बघेल के सामने रमन सिंह का नेतृत्व कमजोर -धनंजय ठाकुर

Back to top button
close