Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
कलेक्टर ने कार्यक्रमों में बैंड और धुमाल बजाने की दी अनुमति… आदेश जारी…

छत्तीसगढ़। रायपुर में प्रशासन ने पार्टी/कार्यक्रमो में बैंड और धुमाल बजाने की अनुमति देते हुए आदेश ज़ारी कर दिए है। आपको बता दे कि आदेश के अनुसार बैंड वालो की संख्या अधिकतम 10 व्यक्तियों की दी गयी है। शर्तो के अनुसार बैंड बजाने वालो का थर्मल स्केनिंग करना और मास्क पहना अनिवार्य किया गया है।





