छत्तीसगढ़सियासत

कवर्धा से एक और भाजपाई ने निर्दलीय चुनाव लड़ने खरीदा फार्म

कवर्धा। मुख्यमंत्री के गृह जिले में पूर्व भाजयुमो कार्यकर्ता सुनील साहू ने समर्थकों के साथ कवर्धा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लडऩे नामांकन फार्म खरीदा है। वहीं दूसरे दिन भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य परदेशी पटेल ने भी नामांकन फार्म खरीद लिया है। परदेशी पटेल को निर्दलीय चुनाव लडऩे की संभावना जताई जा रही है।



हलांकि परदेशी पटेल ने अभी स्पष्ट नहीं किया है। आपको बता दें कि परदेशी पटेल ने माह भर पहले ही जिला पंचायत में उपेक्षा और आसमंजस्य के चलते इस्तीफा भी दिया था। हलांकि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था। पटेल ने इस पर पारिवारिक व्यस्तता के चलते इस्तीफा देने की बात कही थी लेकिन सूत्रों की माने तो परदेशी पटले भाजपा से नाराज चल रहे थे।

यह भी देखें : कांग्रेस की टिकट में राहुल गांधी ने किया सबकों किनारे, नहीं चली सिफारिश… खुद के सर्वे और स्क्रीनिंग कमेटी की सूची के मिलान के बाद नामों पर लगी अंतिम मुहर, PCC चीफ के पसंदीदा भी नापसंद… 

Back to top button
close