Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासत

कांग्रेस विधायक रेणु जोगी ने खरीदा जनता कांग्रेस से नामांकन, मुझे कोई जानकारी नहीं- रेणु, अजीत जोगी मरवाही से लड़ेंगे चुनाव

पेंड्रा। कांग्रेस विधायक रेणु जोगी और जोगी कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी ने नामांकन फॉर्म खरीद लिया है। रेणु जोगी ने कोटा से तो जोगी ने मरवाही विधानसभा सीट से फॉर्म खरीदा है। इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि दोनों ने ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नाम से नामांकन फॉर्म खरीदा है।



दोनों नेताओं के लिए नामांकन जकांछ नेता विसंभर गुलहरे ने खरीदा। इस सम्बन्ध में रेणु जोगी का कहना है की फॉर्म के सम्बन्ध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अगर फॉर्म ख़रीदा भी गया है तो इसमें उनकी मर्जी शामिल नहीं है।

यह भी देखें : जोगी कांग्रेस ने टेकसिंह चंदेल को साजा से प्रत्याशी घोषित किया 

Back to top button
close