
कोरबा। वन विभाग का अमला सरगुजा से आए हाथी वीरू-बसंती के उत्पात को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। कोरबा रेंज के रिसदी व झगरहा में उत्पात मचाने के बाद दल के दो हाथी बीती देर रात फिर बालको रेंज पहुंच गया और बालको बेरियर से आगे केसलपुर रोड में शेरुखान नाम एक ग्रामीण के मकान व गोदाम को निशाना बनाते हुए तहस-नहस कर दिया।
इससे संबंधित ग्रामीण को भारी नुकसान उठाना पड़ा। हाथियों के उत्पात के दौरान ग्रामीण का परिवार पूरी तरह सहमा रहा। छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई। हाथियों के पुन: आने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी हाथी मित्रदल के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे और हाथियों को खदेडऩे की कार्रवाई की।
हाथी मित्रदल द्वारा भगाए जाने पर दोनों हाथी बालको जंगल में छुप गए। इससे पहले भी दोनों बालको बेरियर के पास पहुंचकर डिप्टी रेंजर व एक वनकर्मी खलको के मकान तथा दैहानपारा में पार्षद के घर को नुकसान पहुंचा चुके हैं।
यह भी देखें : चेकिंग के दौरान कार में मिला 46 लाख रुपए, पांच-पांच सौ के 46 बंडल देख पुलिस के उड़ गए होश…