क्राइमछत्तीसगढ़

VIDEO: 65 लीटर डीजल के साथ अवैध खरीदी-बिक्री करने वाला पकड़ा गया

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। जांजगीर एसपी नीतू कमल के दिशा निर्देश में अवैध डीजल की खरीदी बिक्री करने वालों पर लगाम लगाने बलौदा थांना प्रभारी को निर्देश दिया गया था। मुखबिर से सूचना मिली कि अकलतरा बलौदा रोड में स्थित ग्राम करहिडीह के एक व्यक्ति द्वारा अपने चाय की दुकान में अवैध रूप से डीजल रख कर खरीदी एवं बिक्री कर रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ एवं समक्ष गवाहों के जाकर रेड कार्रवाई किया गया जो मौके पर ग्राम करहिडीह में प्रदीप डहरिया के घर के सामने चाय दुकान झोपड़ी के पास दशेराम भार्गव मिला।

उसके द्वारा अवैध डीजल एवं छन्नी जरीकेन के साथ मिले। गवाहों के समक्ष तालाशी लेने पर 4,420 रुपए कीमत का पैसठ लीटर डीजल जप्त किया गया। इस संबंध में आरोपी को धारा 91 जाफौ नोटिस जारी किया गया। आरोपी दशेराम भार्गव के ऊपर धारा 285 भादवी का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण की कार्रवाई में थाना प्रभारी बलौदा व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button
close