वायरल

घरों में काम करने वाली बाई का विजिटिंग कार्ड हुआ वायरल… काम के साथ-साथ मेहताना का भी जिक्र…लग गई जॉब देने वालों की कतार…

महाराष्ट्र के पुणे में घरों में काम करने वाली बाई का बिजनेस कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देश भर से लोग उनको जॉब ऑफर कर रहे हैं। बाई का नाम गीता काले है।

उनके बिजनेस कार्ड को धनश्री शिंदे नाम की एक महिला ने डिजाइन किया। गीता काले और धनश्री शिंदे की इस स्टोरी को फेसबुक पर अश्मिता जावड़ेकर नाम की महिला ने शेयर किया, जो वायरल हो गया।



धनश्री विलास जावड़ेकर डेवेलपर्स के ब्रांडिंग और मार्केटिंग डिपार्टमेंट में सीनियर मैनेजर हैं. उन्होंने निर्णय लिया कि वो गीता काले का बिजनेस कार्ड बनाएंगी और उनको जॉब दिलवाएंगी। धनश्री ने 24 घंटे के अंदर बिजनेस कार्ड को डिजाइन किया और 100 कार्ड प्रिंट करवा लिए।

हरे और सफेद रंग से सजे इस कार्ड में गीता का पूरा प्रोफाइल है. उनके हर काम का जिक्र है, साथ में मेहनताना भी लिखा है. कार्ड में गीता का मोबाइल नंबर भी लिखा है.
WP-GROUP

बिजनेस कार्ड बनाने के बाद उन्होंने पड़ोसियों और बिल्डिंग के वॉचमैन को दे दिया. अश्मिता के मुताबिक, बिजनेस कार्ड वायरल होने के बाद गीता काले इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। उनके पास देश भर से कई लोगों के जॉब ऑफर्स आ रहे हैं।

यह भी देखें : 

हर साल अपनी बेटी का ‘वर्जिनिटी’ टेस्ट कराता है ये सिंगर…वजह…

Back to top button
close