दंतेवाड़ा में महिला नक्सली गिरफ्तार… हत्या, अपहरण, ब्लॉस्ट जैसी घटनाओं में थीं शामिल

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने एक महिला जनमिलिशिया प्लाटून की सदस्य राजे मडकम को गिरफ्तार किया है। वह कई नक्सल घटनाओं में शामिल रही हैं।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि अरनपुर एवं कुंआकोंडा थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त के लिए रवाना किया गया था। ग्राम मिलकनपारा एवं मल्लापारा के बीच जंगल में एक संदिग्ध महिला पुलिस को देखकर भागने लगी, जिसका पीछा कर घर दबोच लिया गया। पूछताछ में उसकी शिनाख्त मिलिशिया प्लाटून की सदस्या राजे मडकम के रूप में की गई है। वह मलांगिर एरिया कमेटी में लम्बे समय से सक्रिय थीं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राजे मडकम नीलावाया एवं वर्रेम गांव के मध्य जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग, समेली-अरवे तिराहे पर पूर्व सरपंच हड़माराम की अपहरण व हत्या तथा समेली से अरनपुर मार्ग पर आईईडी ब्लास्ट कर पुल उड़ाने की घटना में शामिल रही हैं।
इसके अलावा वह मुख्य रूप से संतरी ड्यूटी, सड़क खोदने, ग्रामवासियों को नक्सलियों की मीटिंग में बुलाने एवं रेकी, नक्सली संगठन में ग्रामीणों को जोडकर रखने, नक्सलियों के लिए भोजन व्यवस्था करने, ग्रामीणों को नक्सली मीटिंग में बुलाने के अलावा नक्सलियों को दवाइयां व अन्य दैनिक सामान उपलब्ध कराने का काम करती थी।
यह भी देखें : अब पेशाब से बनेंगे घर… दक्षिण अफ्रीका के छात्रों ने ईंट बनाने किया नया प्रयोग…