Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

आज से राज्यभर में बनाए जाएंगे नए राशन कार्ड…58 लाख 54 हजार कार्डों का होगा नवीनीकरण…

रायपुर। राज्य शासन द्वारा वर्तमान में प्रचलित सभी राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है। सभी राशन कार्डों धारकों से अपील की गई है कि वे अपने राशन कार्डों का नवीनीकरण कराएं और नवीन राशन कार्ड प्राप्त करें।

नये राशन कार्ड प्राप्ति के लिए राज्य के सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्ड में आवेदन शिविरों का अयोजन किया जा रहा है। 15 से 29 जुलाई के बीच इसके लिए आवेदन जमा करना होगा।

इस अभियान के तहत राज्य के 58 लाख 54 हजार राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा। पांच साल से ज़्यादा पुराने 58.54 लाख राशन कार्ड का नवीनीकरण होगा।



नये राशन कार्ड का वितरण ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय के वार्डों में 1 से 8 सितम्बर 2019 के दौरान आयोजित होने वाले राशन कार्ड वितरण शिविर में किया जाएगा।
राज्य शासन द्वारा नवीनीकरण की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है।

नवीनीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेजों में केवल 1 पन्ने के आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी प्रस्तुत करना होगा। आवेदन के साथ मुखिया के 2 पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड एवं बैंक खाता की फोटोकॉपी लगाकर आवेदन अपने ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय के वार्ड में जमा किया जा सकता है।
WP-GROUP

आवेदन पत्र एवं राशन कार्ड दोनों राशनकार्ड धारकों को नि:शुल्क प्राप्त होंगे। नये राशन कार्ड जारी होने तक राशनकार्डधारियों पुराने राशन कार्ड पर ही राशन सामग्री प्राप्त होती रहेगी।

नया राशन कार्ड प्राप्त करते समय ही उन्हें अपना पुराना राशन कार्ड जमा करना होगा। अपील की गई है कि नया राशन कार्ड प्राप्त होते तक अपना पुराना राशन कार्ड अपने पास रखें तथा इसे कहीं भी जमा न करें।

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय अथवा खाद्य विभाग के नि:शुल्क कॉल सेंटर नम्बर – 1967 अथवा 1800-233-3663 में सम्पर्क कर सकते हैं।

यह भी देखें : 

EXCLUSIVE: राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस…30 दिन के अंदर अपना पक्ष रखने कहा…2008 PSC घोटाला मामला…

Back to top button
close