छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : 20 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का हुआ तबादला…देखें कौन कहां पहुंचा…

रायपुर। रायपुर-दुर्ग रेंज में पदस्थ करीब 20 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को उनके पारिवारिक कारणों से स्वयं के व्यय पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया है। इन अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले लंबे समय से लंबित थे।

आईजी रायपुर रेंज से जारी आदेशानुसार सहायक उपनिरीक्षक विनोद वर्मा सउनि बलौदाबाजार को रायपुर, हरिशचंद्र जाधव को बलौदाबाजार से रायपुर संजय कुमार लांजे को गरियाबंद से धमतरी, राजभूषण सिंह को बलौदाबाजार से रायपुर, बसंत मिश्रा को बलौदाबाजार से रायपुर स्थानांतरित किया गया है।



इसी तरह प्रधान आरक्षक जागेश्वरी वर्मा महासमुंद को बलौदाबाजार, हेमचंद ्रमरावी गरियाबंद से रायपुर, सुकदेव धृतलहरे गरियाबंद से बलौदाबाजार, लक्षणी सिन्हा रायपुर से महासमुंद, करूणा वर्मा धमतरी से रायपुर स्थानांतरित किया गया है।

इसी तरह आरक्षक नागेश द्विवेदी गरियाबंद से रायपुर, गजेंद्र साहू धमतरी से रायपुर, गोपाल चंद्राकर धमतरी से महासमुंद, अर्जुन सिंह ठाकुर गरियाबंद से बलौदाबाजार, दिनेश कुमार दुबे बलौदाबाजार से रायपुर, धर्मेंद्र दीवान बलौदाबाजार से रायपुर, गोपाल सिंह राजपूत गरियाबंद से रायपुर, विजय कुमार सेन गरियाबंद से रायपुर, टेकेश्वर कुमार अमृत गरियाबंद से रायपुर तथा आशीष भास्कर गरियाबंद से रायपुर स्थानांतरित किया गया है।

यह भी देखें : कानन पेंडारी मिनी जू में सांप के काटने से सफेद बाघ की मौत…

Back to top button
close