Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : एक और कोरोना मरीज की अस्पताल से छुट्टी…अब प्रदेश में सिर्फ 5 एक्टिव मरीज…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को एक और कोरोना पॉजीटिव मरीज को अस्पताल से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। ये मरीज रायपुर का है।

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। वहीं प्रदेश में आज तक कोरोना पॉजीटिव मिले 59 मरीजों में से 54 पूरी तरह स्वस्थ होकर एम्स से जा चुके हैं। अब यहां सिर्फ 5 कोरोना पॉजिटव मरीज हैं।



इससे पहले सोमवार को 4 और कोरोना पॉजीटिव मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। इनमें दो सूरजपुर और दो कबीरधाम जिले के हैं। सोमवार को इन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था। वहीं आज मंगलवार को एक और मरीज के डिस्चार्ज होते ही अब कुल ऐक्टिव मामले सिर्फ 5 रह गए हैं।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 59 सामने आई थी। इनमें कोरबा से 28, दुर्ग से 10, रायपुर से 07, कवर्धा से 06, सूरजपुर में 06, बिलासपुर से 01 और राजनांदगांव से एक था।



वहीं आज सोमवार को 4 और मरीजों के डिस्चार्ज होते ही एक्टिव मरीजों की संख्या मात्र 5 रह गई थी और मंगलवार को एक और मरीज के डिस्चार्ज होते ही अब सिर्फ 5 मरीज ही रह गए हैं। यानी कोरोना संक्रमित कुल 54 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Back to top button