छत्तीसगढ़

कांग्रेस का मुख्यमंत्री से दूसरा सवाल,आदिवासियों के 700 गांव क्यो खाली कराया, भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक की आवश्यकता क्यो पड़ी, 15 सालों में किसका विकास हुआ ?

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री रमन सिंह से आज दूसरा सवाल पूछा कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर चुनाव तक 25 सवाल पूछने की घोषणा की है। इसी कड़ी में आज दूसरा सवाल जल जंगल जमीन, पेशा कानून, फॉरेस्ट एक्ट का उल्लंघन पर सवाल दागे।

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री रमन सिंह से पूछा कि आदिवासियों के 700 गांव क्यों खाली करवाए गये? अनुसूचित जाति जनजाति के जमीन में कब्जा करने के लिए भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक क्यों लाया गया?

आदिवासी की जमीन तो ली गई लेकिन उसमें अभी तक उद्योग क्यों नहीं लगा? वन अधिकार कानून पूरी तरीके से लागू क्यों नहीं हुआ? इन सवालों के साथ कांग्रेस ने रमन सिंह से पूछा कि आखिर 15 साल में किसका विकास हुआ?

यह भी देखें :  असंवैधानिक रूप से हटाये गये CBI निदेशक को बहाल किये जाने की मांग, कांग्रेस 26 अक्टूबर को करेगी एक दिवसीय सीबीआई मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन: घनश्यामराजू तिवारी

Back to top button
close