छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: ट्रेन पकड़ने की जल्दी में मुश्किल में फंस गई पटवारी की जान… पार कर रहे थे पटरी तभी चल पड़ी मालगाड़ी… ऐसे बचाई अपनी जान…

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में ट्रेन पकड़ने की जल्दी में एक पटवारी की जान मुश्किल में फंस गई। मालगाड़ी के नीचे से पटरी पार करते समय अचानक ट्रेन चल पड़ी। पटवारी ने समझदारी दिखाई और रेलवे ट्रैक पर लेट गया। इस दौरान लोगों ने देखा तो रेलवे कर्मचारियों को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन रुकवाकर पटवारी को बाहर निकाला गया। पूरी घटना का किसी ने वीडियो भी बना लिया।

जानकारी के मुताबिक, निपनिया ‌में कार्यरत पटवारी सेवक राम जोगांस (57) रविवार को ऑफिस से अपने घर हथबंद जाने के लिए निपनिया स्टेशन पहुंचे थे। वहां प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच एक एक्सप्रेस ट्रेन सिग्नल नहीं मिलने के कारण प्लटेफॉर्म नंबर-2 पर आकर खड़ी हो गई। पटवारी ने यह देखकर सोचा की उनकी ट्रेन आ गई है।

प्लांट के कर्मचारी ने देखा तो दी स्टेशन मास्टर को सूचना
इसके बाद पटवारी रेलवे ट्रैक पार करने के लिए सामने खड़ी मालगाड़ी के कोयला रैक के नीचे से निकलने लगा। इसी बीच मालगाड़ी चल पड़ी और पटवारी फंस गया। इस दौरान समझदारी दिखाते हुए वह ट्रैक के बीच लेट गया। तभी वहां से सीमेंट कंपनी के कर्मचारी राजेंद्र गुप्ता निकले। उन्होंने ट्रैक पर उसे देखा तो स्टेशन मास्टर को जानकारी दी।

जान बचाने के लिए पटरी पर लेट गए पटवारी।
इस पर स्टेशन मास्टर ने वॉकी-टॉकी से बात कर ट्रेन को रुकवाया। इसके बाद पटवारी को बाहर निकाला गया। सभी लोगों ने राजेंद्र गुप्ता और स्टेशन मास्टर की सराहना की। बताया जा रहा है कि पटवारी के ऊपर से मालगाड़ी की 15 बोगी निकल चुकी थी। गनीमत थी कि बोगी से कोई लोहे का टुकड़ा नीचे नहीं लटक रहा था। एक छोटी सी गलती से उनकी जान भी जा सकती है।

Back to top button
close