Breaking Newsखबरीलाल EXCLUSIVEसियासतस्लाइडर
EXCLUSIVE, बीजापुर : अमरीका से मतदान करने आई दो बहनें…

भरत दुर्गम, बीजापुर। छत्तीसगढ़ में आज हो रहे प्रथम चरण के मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। हालांकि शुरूआत में वोटिंग का प्रतिशत कुछ कम रहा है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा वैसे-वैसे वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ता जाएगा।
वहीं छत्तीसगढ़ में अमेरिका से मतदान करने आईं दो बहनें, बस्तर कांकेर की सुप्रजा मूर्ति (साफ्टवेयर इंजीनियर) ने अपनी बहन डॉक्टर विजय लक्ष्मी के साथ वोट डालकर अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का किया उपयोग। इसकी जमकर चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा – हमने वोट देकर अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का उपयोग किया है।
यह भी देखें : इस कलेक्टर ने भी परिवार सहित लाइन में लगकर किया मतदान… सेल्फी जोन में ली सेल्फी…