छत्तीसगढ़सियासत

महंगा पड़ा आचार संहिता का उल्लंघन करना… जनपद CEO और पंचायत सचिव को नोटिस

रायपुर। जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर कुलदीप शर्मा ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने पर जनपद पंचायत फरसाबहार के मुख्य कार्यापालन अधिकारी तथा अमडीहा ग्राम पंचायत के सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनों को चौबीस घंटे के अंदर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है।

जशपुर जिले के अमडीहा ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कला जत्था द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का सोशल मीडिया के जरिए पता चलते ही कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर कुलदीप शर्मा ने दोनों को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि ग्राम पंचायत आपके क्षेत्राधीन आता है तो क्यों न आपके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई की जाए।



रिटर्निंग ऑफि़सर श्री शर्मा ने कहा है कि चौबीस घंटे के भीतर समाधानकारक जवाब प्राप्त नहीं होने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही श्री शर्मा ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी देखें : विस चुनाव: 231 उम्मीदवारों के नामांकन विधिमान्य 

Back to top button
close