क्राइमछत्तीसगढ़

त्रिची गिरोह फिर रायपुर में सक्रिय, केमिकल से कार का शीशा तोड़ करते हैं चोरी, 1 गिरफ्तार

रायपुर। देश भर में केमिकल का उपयोग कर कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय त्रिची (तमिलनाडू) गिरोह का एक आरोपी को आज रायपुर में गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के सदस्य मुंह में केमिकल भरकर कार के नजदीक खड़े होकर कांच के ग्लास में केमिकल थूक कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

केमिकल कांच में पडऩे से बिना आवाज किए कांच टूट जाती है। कार के आसपास खड़े लोगों को गुमराह करने के लिए वे 10, 20 एवं 50 रूपये के नोट गिरा देते थे। गिरोह के सदस्यों ने दिसंबर, जनवरी (2017-18) में रायपुर शहर में चोरी की 11 घटनाओं को अंजाम दिया था।

गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने पुलिस टीम त्रिची रवाना की जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि फाफाडीह चैक में केमिकल डालकर एक कार का शीशा तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया है। क्राईम ब्रांच की टीम तत्काल घटना स्थल पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया।

आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज का मुआयना कर आरोपियों का फुटेज प्राप्त कर पतासाजी प्रारंभ की। क्राईम ब्रांच व थानों के सिविल पेट्रोलिंग की 10 अलग- अलग टीमें बनाकर शहर के महत्वपूर्ण स्थानों एवं बाजारों पर लगाया गया।

इसी दौरान थाना मौदहापारा क्षेत्र में कार के कांच में केमिकल डालकर चोरी करने का प्रयास करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वे लोग आज दोपहर ही पश्चिम बंगाल में घटना करते हुए रायपुर पहुंचे थे।

गिरोह द्वारा सिविल लाईन क्षेत्र में एक कार से लैपटॉप चोरी की है। वे लोग देशभर में घुम-घुम कर केमिकल का उपयोग कर कार के शीशे का कांच तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। वे लोग बचपन से ही चोरी करने का ट्रेनिंग प्राप्त कर लेते है।

आरोपी से सिविल लाईन क्षेत्र में चोरी गए लैपटॉप का बैग एवं आधार कार्ड जब्त किया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। वर्तमान में जेल में निरूद्ध आरोपी देव कुमार स्वामी को आरोपी एम गोकुल की फोटो दिखाकर पहचान कराया गया जिस पर आरोपी देव कुमार स्वामी द्वारा एम गोकुल के साथ मिलकर रायपुर शहर में पूर्व में कार के शीशा का कांच तोड़कर चोरी की घटनाओं को कारित करना बताया गया है।

यह भी देखे : नशे की लत और महंगे शौक के लिए करते थे चोरी, 4 गिरफ्तार 

Back to top button
close